Add To collaction

द गर्ल इन रूम 105–४९

लक्ष्मण रेड़ी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। वह आईआईटी की लड़कियों के अपस्कर्ट वीडियोज़ बनाता था। वैसे ये अपस्कर्ट क्या होता है, भाई?"

'अगर किसी लड़की ने स्कर्ट पहनी हो तो उसके नीचे का वीडियो बनाना।' 'हाऊ सिक एंड स्टुपिड।' '

'पता है।

'अच्छा हुआ, उसे पकड़ लिया गया।" "हां, वो दिमागी रूप से बीमार तो है, लेकिन क्या वह ज़ारा का क़ातिल भी है?"

"क्या? तुमने उसकी पूरी कहानी सुनी ना?"

'हां, सुनी तो है, लेकिन...' मैंने हिचकिचाते हुए कहा, 'कहीं तो कुछ गलत हो रहा है.... "तुम्हारा दिमाग अभी भी शॉक में है। मैं तो कहूंगा कि घर पर कुछ और समय बिताओ और टीवी से दूर

रहो।'

   0
0 Comments